बठिंडा जेल से चंडीगढ़ लाया गया लॉरेंस बिश्नोई: इस चर्चित मर्डर केस को लेकर कोर्ट में हुई पेशी, सुरक्षा का रखा गया ख़ास ख्याल

Lawrence BishnoiLawrence Bishnoi
Spread the love

Lawrence Bishnoi News: नामी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वीरवार को बठिंडा जेल से चंडीगढ़ पहुंचा। बुडैल के सोनू शाह मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई की चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी होनी थी। कड़ी सुरक्षा के बीच लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी करवाई गई। हमले के खतरे को देखते हुए लॉरेंस बिश्नोई के नजदीक हर पल बंदूकों से लैस जवानों का सुरक्षा घेरा रखा गया।

बताया जाता है कि, लॉरेंस बिश्नोई की पेशी के चलते कोर्ट में थोड़ी देर के लिए आम आवागमन रोक दिया गया था। लॉरेंस की पेशी के दौरान सुरक्षा कारणों से किसी को नहीं घुसने दिया गया। कोर्ट परिसर में सिर्फ पुलिस के जवान और वकीलों की टीम मौजूद रही। वहीं मर्डर केस को लेकर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज जयबीर सिंह ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कुछ कमियों के चलते जज ने सुनवाई की अगली तारीख रखी है। मसलन, लॉरेंस बिश्नोई की फिर से पेशी होगी। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई मुख्य आरोपी है।

साल 2019 में हुआ था सोनू शाह का मर्डर

ज्ञात रहे कि, साल 2019 में चंडीगढ़ के बुडैल में प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह का मर्डर हुआ था। सोनू अपने कुछ साथियों के साथ यहां अपने दफ्तर में बैठा हुआ था कि इसी दौरान तीन युवक अचानक से दफ्तर में दाखिल हुए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसनी शुरू कर दी। सोनू को कई गोलियां लगीं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोनू के दो साथियों को भी गोली लगी. लेकिन वह बच गए। इधर वारदात होने के बाद जहां चंडीगढ़ में सनसनी फैल गई थी तो वहीं लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से फेसबुक पर सोनू की हत्या की जिम्मेदारी ली गई। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के राजू बिसोड़ी ने भी वारदात की जिम्मेदारी ली। फरवरी 2020 में राजू को हरियाणा एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *