गृह मंत्रालय ने इस IPS अफसर को सस्पेंड किया: नाइट क्लब में महिला छेड़ने का आरोप

Goa IPS Dr A. Koan SuspendGoa IPS Dr A. Koan Suspend
Spread the love

Goa IPS Dr A. Koan Suspend: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोवा में पोस्टेड आईपीएस अफसर डॉ. ए. कोआन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। डॉ. ए. कोआन AGMUT कैडर 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं। गृह मंत्रालय के ऑर्डर के अनुसार, आईपीएस अफसर डॉ. ए. कोआन को अपने सस्पेंशन पीरियड में गोवा हेडक्वार्टर में मौजूद रहना होगा। वह बिना अनुमति के हेडक्वार्टर नहीं छोड़ सकते हैं।

महिला से बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस अफसर डॉ. ए. कोआन पर सस्पेंशन का एक्शन इसलिए लिया है क्योंकि उनपर एक महिला से बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। आरोप है कि, आईपीएस डॉ. ए. कोआन ने गोवा के एक नाइट क्लब में महिला से बदतमीजी और छेड़छाड़ की। जिसके बाद महिला ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई।

बताया जा रहा है कि, आईपीएस डॉ. ए. कोआन दिल्ली पुलिस में भी पोस्टेड रह चुके हैं। डॉ. ए. कोआन की पुलिस में कई बड़े और अहम पदों पर पोस्टिंग रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *