पंजाब पुलिस का पूर्व AIG राजजीत सिंह भगोड़ा घोषित: मोहाली कोर्ट ने ऑर्डर किया, CM मान ने अप्रैल में किया था बर्खास्त, ड्रग्स केस में नाम

Punjab Dismissed AIG Rajjit SinghPunjab Dismissed AIG Rajjit Singh
Spread the love

Punjab Dismissed AIG Rajjit Singh: पंजाब ड्रग्स केस में नामित पूर्व AIG राजजीत सिंह को भगोड़ा घोषित किया गया है. मोहाली कोर्ट ने शुक्रवार को इस संबंध में ऑर्डर जारी किया। मालूम रहे कि, पूर्व AIG राजजीत के खिलाफ मोहाली कोर्ट की तरफ से पहले अरेस्ट वारंट जारी किया जा चुका है. मगर राजजीत की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वह फरार चल रहा है. एसटीएफ़ और पुलिस उसे ढूढ़ने में अब तक असफल है और यही वजह है कि अब राजजीत भगोड़ा घोषित करना पड़ा है. बताया जाता है कि, राजजीत को भगोड़ा घोषित करने के लिए एसटीएफ़ और पुलिस ने पहले भी मोहाली कोर्ट में याचिका डाली थी लेकिन तब कोर्ट ने यह याचिका स्वीकार नहीं की थी।

ड्रग्स केस में नाम दर्ज होते ही फरार

ड्रग्स केस में पूर्व AIG राजजीत सिंह के खिलाफ जबसे कार्रवाई शुरू हुई है तबसे वह फरार हो रखा है। अरेस्ट वारंट के बाद एसटीएफ़ और पुलिस ने राजजीत की गिरफ्तारी के लिए काफी छापेमारी भी की लेकिन वो हाथ नहीं लगा। राजजीत की धरपकड़ के लिए पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर रखा है ताकि वह देश छोड़कर न भाग पाए। बता दें कि, राजजीत सिंह के करीबियों पर भी पुलिस लगातार नजर रख रही है। राजजीत सिंह के कई करीबियों से पूछताछ भी की जा रही। वहीं राजजीत सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच भी हो रही है। दस्तावेजों के आधार पर विजिलेंस की टीम जांच करने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि, राजजीत की गिरफ्तारी के साथ ड्रग्स केस में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। आरोप है कि राजजीत की ड्रग्स तस्करों से सांठगांठ रही है और उसने पंजाब में तस्करों की ड्रग्स की सप्लाई में सहायता की और ड्रग्स माफियाओं से पैसे खाए।

हाईकोर्ट से रिपोर्ट खुलने के बाद सीएम मान ने किया बर्खास्त

मालूम रहे कि, इसी साल अप्रैल में पंजाब ड्रग्स केस को लेकर हाईकोर्ट द्वारा तीन लिफाफों की सीलबंद रिपोर्ट भगवंत मान सरकार के पास पहुंची थी। इस रिपोर्ट में राजजीत सिंह का नाम शामिल था। जिसके बाद सीएम भगवंत मान ने ड्रग्स तस्करी केस में राजजीत सिंह को नामजद कर नौकरी से बर्खास्त कर दिया। साथ ही विजिलेंस को राजजीत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच और कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। सीएम मान ने कहा था कि, ड्रग्स में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *