PM मोदी जा रहे अमेरिका: 5 दिन विदेश यात्रा पर रहेंगे, जाने से पहले दुनिया को बड़ी सीख भी दे दी

PM Modi on US TripPM Modi on US Trip
Spread the love

PM Modi on US Trip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पांच दिनों की विदेश यात्रा करने वाले हैं. वह 20 जून को पहले भारत से अमेरिका के लिए रवाना होंगे और इसके बाद फिर अमेरिका से सीधा मिस्र निकल जाएंगे। बतादें की, पीएम मोदी अमेरिका पहुंचते ही 21 जून को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। इसे लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, वह संयुक्त राष्ट्र महासभा मुख्यालय में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, साबा कोरोसी की मौजूदगी कार्यक्रम को और भी खास बनाती है। इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को एक सीख भी दी और कहा कि, योग दुनिया को बेहतर स्वास्थ्य और सभी के कल्याण के लिए एक साथ लाता है। उम्मीद करता हूं कि इसे दुनियाभर में और भी लोकप्रियता मिले। बतादें कि, पीएम मोदी का यह ट्वीट कोरोसी के उस ट्वीट पर रिप्लाई था। जिसमें कोरोसी ने कहा था कि मैं अगले सप्ताह यूएनएचक्यू नॉर्थ लॉन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।

बतादें कि, पीएम मोदी, 20 से 23 जून के बीच अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। 21 जून को पीएम मोदी न्यूयार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के बाद वाशिंगटन जाएंगे। जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा और राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन उसी शाम प्रधानमंत्री के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित भी करेंगे। वहीं आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा प्रधानमंत्री प्रमुख सीईओ, पेशेवरों और अन्य हितधारकों से मिलेंगे और उनसे संवाद करेंगे। पीएम मोदी की प्रवासी भारतीयों के सदस्यों से भी मुलाकात होगी।

23 जून को पीएम मोदी का अमेरिका का दौरा खत्म हो जाएगा और इसके बाद वह 24-25 जून तक मिस्र की यात्रा पर काहिरा पहुंचेंगे। यह यात्रा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के निमंत्रण पर हो रही है जिन्होंने जनवरी 2023 में गणतंत्र दिवस समारोह में ‘मुख्य अतिथि’ के रूप में भाग लिया था। यह प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा होगी।

बता दें कि पहला योग दिवस 2015 में मनाया गया था। 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था। जिसके बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया गया। संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में योग दिवस एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का उत्सव बन गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *