पंजाब CM ने गवर्नर को फिर चिट्ठी लिखी; अब गुरबाणी प्रसारण के बिल पर विवाद, भगवंत मान बोले- कब का भेज रखा है, अब तक साइन नहीं किए

Punjab CM Letter To GovernorPunjab CM Letter To Governor
Spread the love

Punjab CM Letter To Governor: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को फिर से एक चिट्ठी लिखी है. अब गुरबाणी प्रसारण के बिल पर विवाद पैदा होता दिख रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, मुफ्त गुरबाणी प्रसारण के बिल पर गवर्नर ने अब तक साइन नहीं किए हैं. यह पंजाब के लोगों की लोकतांत्रिक इच्छा को दबाने जैसा है।

मान ने कहा कि, गुरबाणी का प्रसारण एक राजनीतिक परिवार की कंपनी के पास दोबारा नहीं जाने दिया जाएगा। क्योंकि श्री हरिमंदर साहिब से गुरबाणी प्रसारण पर सबका बराबर अधिकार है। गुरबाणी पर कोई एकाधिकार कर मुनाफा नहीं कमा सकता। इसीलिए पंजाब सरकार ने सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक, 2023 लाकर गुरबाणी प्रसारण पर एकाधिकार खत्म किया है।

मुख्यमंत्री मान ने गवर्नर बनवारी लाल को आगे लिखा कि मैं आपके ध्यान में यह भी लाना चाहूंगा कि हमारी जानकारी के अनुसार, उक्त चैनल के साथ एसजीपीसी का समझौता 23 जुलाई, 2023 को समाप्त हो रहा है। यदि आप तुरंत विधेयक पर साइन नहीं करते हैं, तो इससे ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है कि दुनिया के लाखों श्रद्धालु श्री हरमंदिर साहिब से पवित्र गुरबाणी का सीधा प्रसारण देखने में प्रभावित होंगे और इससे उनकी धार्मिक भावनाएं गंभीर रूप से आहत होंगी।

इसलिए, मैं आपसे इस विधेयक पर जल्द से जल्द साइन करने का आग्रह करता हूं, ताकि श्री हरमंदिर साहिब से सरब सांझी गुरबानी का प्रसारण विभिन्न चैनलों और मीडिया के माध्यम से सभी के लिए स्वतंत्र रूप से उपलब्ध कराया जा सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *