Punjab Man Became Crorepati By Winning Lottery: विधाता भी जब देने पर आता है तो दोनों हाथ बटोरने के लिए कम पड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है पंजाब के एक शख्स के साथ. पंजाब के गुरदासपुर में रहने वाले सलविंद्र कुमार की कभी ऐसी किस्मत भी चमकेगी किसे पता था? फिलहाल, सलविंद्र कुमार अब एक साधारण किसान से करोड़पति बन चुके हैं। सलविंद्र कुमार ने लॉटरी जीती है। उनका लॉटरी नंबर ड्रा में 1 करोड़ रुपए के लिए लगा है।
6 रुपए में खरीदी नागालैंड स्टेट डियर लॉटरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलविंद्र कुमार का कहना है कि वे काफी लंबे समय से लॉटरी खरीद रहे हैं और हर बार यही उम्मीद करते हैं कि उनकी लॉटरी लग जाएगी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। वहीं हाल ही में सलविंद्र कुमार ने नागालैंड स्टेट डियर लॉटरी की 6 रुपए में एक टिकट खरीदी। जिसका नंबर 311740 था। सलविंद्र कुमार ने लॉटरी संभाल कर ली। मन में कहीं दबी सी उम्मीद थी कि लॉटरी लग जाएगी। हालांकि, दूसरी तरफ बार-बार यह भी ख्याल आता है कि नहीं लगेगी।
मगर इस बार किसान सलविंद्र की तकदीर बदल गई। उनकी दबी हुई उम्मीद सच साबित हो गई। नागालैंड स्टेट डियर लॉटरी का जब ड्रा निकला तो सलविंद्र का नंबर लग चुका था। सलविंद्र लॉटरी में 1 करोड़ रुपए की पहली इनाम राशि जीते। फिलहाल, अब सलविंद्र की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके रिश्तेदार भी बहुत खुश हैं।
सावन में बंपर लॉटरी
बतादें कि, सावन में नागालैंड स्टेट डियर लॉटरी के अलावा बंपर इनाम की लॉटरी भी आएंगी। आप नागालैंड की लॉटरी काउंटर्स या ऑनलाइन ले सकते हैं। वहीं लॉटरी ड्रा निकलने पर आप इसे नागालैंड सरकार के यू-ट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।