IAS अनुराग वर्मा पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी बने: CS के अलावा ये अतिरिक्त चार्ज भी रहेगा

By Firmediac news Jun 26, 2023
Punjab New Chief Secretary AppointmentsPunjab New Chief Secretary Appointments
Spread the love

Punjab New Chief Secretary Appointments: पंजाब को अब नया चीफ सेक्रेटरी मिला है. सीनियर आईएएस अनुराग वर्मा (Anurag Verma) की पंजाब के चीफ सेक्रेटरी पद पर नियुक्ति की गई है. पंजाब सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह सीएम भगवंत मान के करीबी भी माने जाते हैं। बतादें कि, पंजाब के चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में आईएएस अनुराग वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा था।

वर्मा के अलावा चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में 1992 बैच के आईएएस अधिकारी केएपी सिन्हा का नाम भी शामिल था। लेकिन फाइनल मोहर अनुराग वर्मा के नाम पर लग गई। अब आईएएस अनुराग वर्मा पंजाब के सबसे बड़े अधिकारी (सीएस) के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। वर्मा के पास कार्मिक और विजिलेंस विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का भी कार्यभार रहेगा।

30 जून को रिटायर हो रहे मौजूदा चीफ सेक्रेटरी जंजुआ

बतादें कि, पंजाब के मौजूदा चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार जंजुआ (Vijay Kumar Janjua) 30 जून को रिटायर होने वाले हैं। पहले जंजुआ को ही एक्सटेंशन देने की बात चल रही थी लेकिन सरकार की तरफ ऐसा नहीं किया गया। आईएएस अनिरुद्ध तिवारी को चीफ सेक्रेटरी पद से हटाए जाने के बाद वीके जंजुआ को 5 जुलाई 2022 को पंजाब का चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। इससे पहले जंजुआ जेल और एडिशनल स्पेशल चीफ सेक्रेटरी चुनाव के पद पर तैनात थे।

ये आईएएस अधिकारी स्पेशल चीफ सेक्रेटरी नामित किए गए

जारी आदेश के मुताबिक, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी, आईएएस अनुराग अग्रवाल, 1991 बैच के आईएएस अधिकारी ए. वेणु प्रसाद, आईएएस सीमा जैन, 1992 बैच के आईएएस अधिकारी सर्वजीत सिंह, आईएएस राजी पी. श्रीवास्तव और आईएएस केएपी सिन्हा को पंजाब सरकार के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी के रूप में नामित किया जाएगा। बतादें कि, केएपी सिन्हा के अलावा अनिरुद्ध तिवारी का नाम भी चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में था।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *