Punjab Schools Closed: पंजाब में 9 अगस्त को सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे। राज्य सरकार ने दलित और ईसाई समुदायों द्वारा पंजाब बंद के आह्वान को देखते हुए यह फैसला लिया है. बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर भी स्कूल बंद किये गए हैं.
दरअसल, मणिपुर मुद्दे को लेकर दलित और ईसाई समुदाय संयुक्त रूप से 9 अगस्त को पंजाब बंद करेगा। दलित और ईसाई समुदाय मणिपुर मुद्दे ध्यान न देने को लेकर अपना विरोध जताएगा। समुदाय द्वारा पंजाब बंद की घोषणा करते हुए मणिपुर इंसाफ मोर्चा की स्थापना भी कर दी गई है.
सुबह से लेकर शाम तक पंजाब बंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 अगस्त को पंजाब में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान न ही कोई औद्योगिक संगठन खुलेगा और यातायात भी बंद रहेगा। यही नहीं सुबह 9:00 बजे से सड़कों पर चौकों पर धरना लगाकर प्रदर्शन भी किया जाएगा।