Punjab Vigilance Arrested CIA Inspector: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो आएदिन किसी न किसी की गिरफ्तारी कर रही है. जहां इसी कड़ी में बुधवार को विजिलेंस ने CIA राजपुरा के एक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर एक होटल कारोबारी से रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत मिलते ही विजिलेंस ने इंस्पेक्टर पर कार्रवाई कर दी। सीआईए इंस्पेक्टर की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, CIA इंस्पेक्टर के साथ-साथ विजिलेंस ने पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और एक होम गार्ड को भी गिरफ्तार किया है।
हर महीने 15 हजार की डिमांड
बताया जाता है कि, CIA इंस्पेक्टर राकेश कुमार राजपुरा के एक होटल कारोबारी तेजिंदरपाल सिंह से प्रति माह 15,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। इंस्पेक्टर राकेश का तेजिंदरपाल से कहना था कि अगर वह अपने होटल कारोबार को सुचारू रूप से चलाना चाहता है तो हर महीने 15,000 रुपये रिश्वत देता रहे।