दिल्ली में झमाझम बारिश से राहत: तेज हवाओं के साथ बरसे बदरा, लोगों को गर्मी से मिली निजात!

Rain in Delhi Today NewsRain in Delhi Today News
Spread the love

Rain in Delhi Today News: देश की राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश हो ही गई. शुक्रवार शाम तेज हवाओं के साथ बदरा बरस गए. फिलहाल बारिश के चलते राजधानी के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल गई। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के लोग काफी गर्मी झेल रहे थे। बताया जा रहा है कि, बिपरजॉय के प्रभाव के चलते दिल्ली में बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी।

आईएमडी ने ट्वीट कर कहा था कि अगले दो घंटों के दौरान नई दिल्ली के विवेक विवार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, वसंत विहार, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंज कुंज, हौसखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, छत्तरपुर, आयानगर के आस-पास हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

इसके अलावा पश्चिमी यूपी में एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद (यूपी), कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, बरेली, सहसवान, बदायूं, कासगंज (यूपी) और अलवर (राजस्थान) और गुरुग्राम-पानीपत (हरियाणा) के आस-पास के इलाकों में भी 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश की संभावना है।

दिल्ली कब पहुंचेगा मॉनसून?

दिल्ली वालों को अभी मॉनसून का और इंतजार करना होगा। 30 जून के आसपास मॉनसून दिल्ली पहुंचेगा और इसके बाद ही दिल्ली के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल पाएगी। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *