Shootout at Batala Showroom: पंजाब में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. जिसको चाह रहे उसको गोली मार दे रहे. अब पंजाब के बटाला में एक बड़ी वारदात हुई है. यहां इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसकर दो बदमाशों ने 3 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. जबकि गोलियां लगने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वारदात के बाद से आसपास सनसनी फैल गई है।
इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस लोगों से पूछताक्ष के साथ-साथ पास के CCTV कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों का सुराग लग सके। वारदात के बाद से बदमाश फरार हैं।
LED खरीदने के बहाने शोरूम में आए
जानकारी मिल रही है कि, वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों बदमाश शोरूम के इर्दगिर्द घूमते रहे और आसपास का माहौल देख अपनी प्लानिंग बनाते रहे। इसके बाद वह अचानक से LED खरीदने के बहाने शोरूम के अंदर घुस गए और मौका पाते ही गोलियां चला दीं और इसके बाद फरार हो गए।
बदमाशों ने क्यों की ये वारदात?
बदमाशों ने ये वारदात क्यों की? इस बारे में जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या बदमाश लूट के लिए आए थे या फिर रंजिशन उन्होंने यहां आकर गोलियां चलाईं। पुलिस का कहना है कि, आगे की कार्रवाई की जा रही है। बदमाश बच नहीं पाएंगे। वे जल्दी ही गिरफ्त में होंगे।