Punjab DSP Arrested for Bribe: पंजाब में भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का जमकर हंटर चल रहा है. लगातार कहीं कोई नेता की गिरफ्तारी हो रही है तो कहीं अलग-अलग सरकारी विभागों के कर्मचारी से लेकर अधिकारी दबोचे जा रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में अब पंजाब के फरीदकोट में विजिलेंस का बड़ा एक्शन हुआ है. विजिलेंस की टीम ने फरीदकोट के DSP सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
रिश्वत मामले में उठाया, लाखों का खेल कर रहा था
जानकारी के अनुसार, रिश्वत के मामले में विजिलेंस ने फरीदकोट DSP को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि, एक हाई प्रोफ़ाइल केस में डीएसपी सुशील कुमार द्वारा 20 लाख रुपए रिश्वत ली जा रही थी। इस संबंध में विजिलेंस टीम लंबे समय से जांच में जुटी हुई थी।